Ind vs NZ 1st T20I: New Zealand series will decide India's squad for World Cup 2019 |वनइंडिया हिंदी

2019-02-06 47

Team India are on the right path is their performance in the last ODI in Wellington, New Zealand. Based on recent performances of the Indian team, as many as 12 players can be considered an automatic choice to play the 2019 World Cup. But the other three spots are still open with as many as nine players in contention. It is not going to be an easy task for the Indian selectors. So let's have a look at the players and the spots for which they are competing.

टीम इंडिया बुधवार को आखिरी चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के साथ ही एक और सीरीज जीतने की ओर कदम बढ़ाने के मकसद से उतरेगी.ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे के बाद यहां वनडे सीरीज 4-1 से जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने पर लगी हैं.पिछली वनडे सीरीज के दौरान भारत को विश्व कप का टीम संयोजन तय करने में काफी मदद मिली. अब भी कुछ जगह खाली हैं और टी-20 सीरीज के जरिए टीम प्रबंधन तय कर लेगा कि मई से जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम में कौन-कौन होगा.

#IndvsNZ #1stT20I #WorldCup2019 #TeamIndia

Free Traffic Exchange